अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – इन दिनों अमरावती मनपा क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके लोगबाग बडे बेफिक्र अंदाज में बिना मास्क पहने घुम रहे है. जबकि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु चेहरे पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. ऐसे में स्थानीय मनपा प्रशासन ने अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहननेवाले लोगोें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करनी शुरू कर दी है और निगमायुक्त प्रशांत रोडे के निर्देश पर शुरू किया गया कार्रवाई अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. जिसमें मास्क नहीं लगानेवाले लोगों से ४२०० रूपयों का दंड वसूला गया. बाजार परवाना विभाग के प्रमुख श्रीकांत चव्हाण व अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश कुत्तरमारे के नेतृत्व में उमेश सवाई के पथक ने जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, कॉटन मार्केट, चौधरी चौक, विलास नगर, शेगांव नाका, कठोरा नाका, पंचवटी चौक, मालटेकडी व रू्िनमनी नगर तथा उदय चव्हाण की टीम ने राजकमल चौक, श्याम चौक व गांधी चौक आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए लोगोें से ४२०० रूपयों का दंड वसूल किया.