दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.२ – तीन दिनों में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के विशेष पथक द्वारा की गई कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी करने वाले ग्राहकों से २५ लाख रुपए का दंड पिछले दो-तीन दिनों से स्थानीय आठवडी बाजार परिसर, बनोसा रोड परिसर तथा येवदा ग्रामीण परिसर में महावितरण के विशेष पथक ने कार्रवाई आरंभ की. जिसमें बिजली मीटर में छेडछाड करने वाले घरेलू ग्राहकों और व्यवसायियों को पर छापा मारकर कार्रवाई की गई, और उनसे दंड वसूला गया.
महावितरण द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में परिसर के अनेक छोटे-बडे दुकानदार व प्रतिष्ठित नागरिकों का समावेश है. दर्यापुर शहर तथा ग्रामीण परिसर तथा झोपडपट्टी में बिजली चोरी बडे प्रमाण में की जा रही थी. बिजली चोरी रोकने हेतु महावितरण कंपनी द्वारा विशेष पथक बनाया गया था. इस विशेष पथक ने पिछले तीन दिनों में छापमार कार्रवाई कर बिजली चोरी करने वाले ग्राहकों से २५लाख दंड वसूल किया. महावितरण द्वारा छापामार कार्रवाई क्षेत्र में जारी है.