प्रतिनिधि/दि.१८
मोर्शी-जनता कफ्र्यू व लॉकडाउन के दौरान जीवनावश्यक सेवावाली वस्तुओें को छोडकर अन्य सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किये जाने के बावजूद मोर्शी शहर में कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान नियमों का उल्लंघन कर खुली हुई थी. जिसके चलते स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा १७ जुलाई को यहां की तीन दूकानों को सील कर दिया गया. जिसमें जयस्तंभ चौक स्थित किराना दुकान, रामजीबाबा चौक स्थित स्टेशन शॉप व दूध डेअरी का समावेश रहा. बता दें कि, गत रोज पालिका प्रशासन द्वारा जयस्तंभ चौक पर मोहिब ट्रेडर्स नामक किराना दुकान को कारवाई करते हुए सील किया गया था. किंतु असावधानीवश पास ही स्थित फारूख ट्रेडर्स नामक किराना दुकान का नाम प्रकाशित हुआ था. ज्ञात रहे कि, मोर्शी शहर में दो कोरोना संक्रमित पाये गये है. वहीं नेरपिंगलाई में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके चलते प्रशासन ने संबंधित मरीजोें के निवास क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन घोषित करने के साथ ही समूचे शहर में लॉकडाउन व अघोषित कफ्र्यू लागू कर दिया है.