
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – जिले में कोरोना महामारी के बढ रहे प्रकोप को देखते हुए संचारबंदी लागू कर दी गई है. इस दौरान मेडिकल और दूध बिक्री जैसी जरुरी सुविधाओं की दूकानों को शुरु रखने की अनुमति दी गई है. वहीं होटल, ढाबों को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए गए है. बावजूद इसके तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले उसल गव्हाण में ढाबा शुरु होने की जानकारी मिली. बुधवार को तहसीलदार की टीम में उसल गव्हाण में शुरु ढाबे पर कार्रवाई की और उसल गव्हाण के ढाबा चालक से 10 हजार रुपए का दंड वसूल किया यह कार्रवाई चांदूर रेल्वे तहसीलदार सहित मंडल अधिकारी बमनोटे और उनकी टीम ने की.