-
38 हजार का जुर्माना वसूला पुलिस ने
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – पिछले कुछ दिनों से शहर और जिले में कोरोना का कहर फिर से बढने लगा है. रोजाना 250 से 350 तक के मरीज कोरोना पाजिटीव मिल रहे है. पिछले दो महिनों से लोग कोरोना से निपटने बनाए गए नियमों को लगभग भुल से गए थे. सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने की ओर दुर्लक्ष करते थे. यहां तक की आटो रिक्षा चालक व फोरव्हीलर चालकों को ड्रायवर के पास यात्रियोंको बिठाने पर पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन वाहन चालक भी इन नियमों का उल्लंघन कर ओवर सीट और फ्रन्ट सीट पर यात्रियों को बिठाते नजर आ रहे थे. इसके खिलाफ भी पुलिस ने मुहिम छेडी. 1 जनवरी से 10 फरवरी तक आटो और फोरव्हीलर के खिलाफ छेडी गई मुहिम के तहत ओवर सीट व फ्रन्ट सीट पर यात्रियों को बिठाने वाले 368 आटो व कार चालकों पर कार्रवाई करते हुए ट्राफिक पुलिस ने 38 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला. यहां तक की इस दौरान 1 हजार 20 दुपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. ट्रीपल सीट वाहन चलाने वालों से 40 हजार 800 रुपयों का जुर्माना वसूल किया गया.
-
मास्क न लगाने वाले 38 पर कार्रवाई
चार दिन पहले जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने बढते कोरोना संक्रमण पर बुलाई बैठक में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे. उस बैठक के बाद 7 फरवरी से आयुक्तालय पुलिस ने सभी 10 थाना क्षेत्र के तहत मास्क न लगाने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई करना शुरु किया था. 7 फरवरी से अब तक 38 लोगों पर पुलिस ने धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किये है.