अमरावती

यातायात नियम तोडने वाले 609 लोगों पर कार्रवाई

4.27 लाख का जुर्माना ठोका

अमरावती/ दि.9 – वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पूर्व व पश्चिम यातायात पुलिस विभाग व्दारा अभियान छेडा गया. कल बुधवार के दिन 609 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लाख 26 हजार 950 रुपए का जुर्माना ठोका गया.
पूर्व व पश्चिम यातायात पुलिस व्दारा कल बुधवार के दिन राँगसाइड वाहन चलाने, ट्रीपलसीट वाहन चलाने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने, सिग्नल तोडने, बगैर हेल्मेट वाहन चलाने, बगैर नंबर व फैन्सी नंबर प्लेट वाहन चलाने, क्षमता से अधिक यात्री बिठाने, सिटबेल्ट का उपयोग न करने आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. वाहन चलाते समय हेल्मेट का उपयोग करे, यातायात के नियमों का कडाई से पालन करे, यातायात पुलिस का सहयोग करे और कार्रवाई से बचे, ऐसा आह्वान यातायात पुलिस विभाग के सहायक आयुक्त ने जारी पत्र के माध्यम से किया है.

Related Articles

Back to top button