अवैध रेत से लदे 7 वाहनों पर कार्रवाई
अपराध शाखा की टीम अब रेत तस्करों पर कस रही लगाम
अमरावती/ दि.20 – आयुक्तालय क्षेत्र से हो रही अवैध रेत तस्करी को रोकने के लिए आरटीओ, तहसीलदार के टीम के साथ ही अब अपराध शाखा की टीम ने भी कार्रवाई का अभियान छेड दिया है. जिसके चलते रेत तस्करों में हडकंप मच गया है. अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को आयुक्तालय क्षेत्र में अवैध रेत से लदे सात वाहनों को पकडा. जिसमें से लाखों रुपयों की रेती जब्त की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार आयुक्तालय क्षेत्र मेें बीते कुछ दिनों से अवैध रेत से भरे वाहन फर्राटे से दौड रहे है. इन वाहनों के चलते शहर में कुछ में जगहों पर छोटे-मोठे हादसे भी हो रहे है. हादसों को रोकने के साथ ही अवैध रेत तस्करी पर रोक लगाने के लिए अपराध शाखा की टीम ने भी कार्रवाई करना शुरु किया है. सोमवार को रेत से भरे 7 वाहन पकडे गए. जिनमें दो बारह पहियों वाले और छह पहियों वाले ट्रकों का समावेश है. इन ट्रकों में लाखों रुपयों की रेती भरी पायी गई. जब्त किये गए सातों वाहन आरटीओ और तहसीलदार आरटीओ तहसील कार्यालय में भेज दिये गए है. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई अर्जुन ठोसरे, पीएसआई मुंढे, राजू आप्पा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, निवृत्ति काकड ने की.