अमरावती/16 मार्च – कोरोना की पार्श्वभूमि पर मास्क न लगाने, सामाजिक अंतर का पालन न करने के साथ ही अनावश्यक भीड़ करने वाले 793 नागरिकों पर पुलिस व्दारा कार्रवाई की गई. वहीं यातायात विभाग में कुल 15 हजार 713 केसेस दर्ज कर 24 लाख 22,650 रुपए का जुर्माना वसुल किया गया.
अमरावती कार्यक्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए उस पर प्रतिबंध हो इस दृष्टि से पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के आदेशानुसार विविध पुलिस थानांतर्गत 10 विशेष पथक गठित किये गये हैं. जिसके अनुसार मास्क न लगाने, सामाजिक अंतर का पालन न करने व अनावश्यक भीड़ जमा करने वाले नागरिकों पर दफा 188 के तहत कार्रवाई की गई है. जिसके अनुसार 7 फरवरी 2021 से अब तक मास्क न लगाने वाले 628 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं सामाजिक अंतर का पालन न करने वाले 28 केसेस और एक साथ जमा होने वाले 22 लोगों के खिलाफ एवं अन्य 155 नागरिकों आदि सहित कुल 793 नागरिकों पर कार्रवाई की गई.
इसके साथ ही यातायात विभाग, अमरावती शहर ने कुल 15 हजार 713 केसेस व अन्य शुल्क सहित कुल 24 लाख 22 हजार 650 रुपये वसुल किये. सभी नागरिकों ने व आस्थापना के चालक, मालिक, व्यवस्थापक ने कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए अपने आस्थापना के स्थान पर भीड़ जमा न हो, इस बाबत ध्यान देने, मास्क लगाने, सामाजिक अंतर का पालन करने व शासन व्दारा पारित की गई सभी सूचनाओं का पालन करने का आवाहन पुलिस विभाग व्दारा किया गया है. आदेश का पालन न करने वाले नागरिकों व आस्थापना धारकों पर कानूनन कार्रवाई करने के आदेश पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी पुलिस थानों के प्रभारी को दिये हैं. इस कारण नागरिकों से इस ओर ध्यान देने का आवाहन विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षकों ने किया है.