-
यातायात पूर्व व पश्चिम विभाग की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – कोरोना विपदा से निपटने के लिए 15 मर्ई तक कड़ा लॉकडाउन जारी किया गया है. शहर के सभी चौक चौराहों पर पूर्व व पश्चिम विभाग के यातायात शाखा के पुलिस कर्मियों ने प्रत्येक वाहनों की कड़ाई से जांच करना शुरु किया है. अब तक 82 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इनमें से केवल जरुरी सेवाओं के कर्मचारी व स्टाफ को दूर रखा गया है.
यहां बता दें कि शहर सहित संपूर्ण जिले मेंं कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कड़ा लॉकडाउन घोषित किया गया है. शहर के कपड़ा लाइन के कुछ व्यापारी बेझिझक बाहर से शटर बंद कर अंदर से ग्राहकी करते हुए पाये गये थे.इस लोगों पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कारवाई की. इसी तरह मनपा, राजस्व और पूर्व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से कड़े लॉकडाऊन में दूकानें बंद नजर आ रही है. शहर के फ्रेजरपुरा, गाडगेनगर, नांदगांव पेठ, वलगांव, बडनेरा, खोल ापुरी गेट, नागपुरी गेट, राजापेठ, बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया है. शहर से बाहर जाने के लिए सख्त मनाही की गई है. इस हालात में शहर के पूर्व व पश्चिम यातायात शाखा की ओर से कार्रवाई करते हुए 82 लोगों पर कार्रवाई कर 16 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसुला गया. दोनों यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी व राहुल आठवले के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. शहर में बेवजह घूमने वालों की संख्या अब कम हो गई है.