अमरावती

बिजली चोरी करने वाले ९२ ग्राहकों पर कार्रवाई

महावितरण की बकाया वसुली मुहिम शुरु

शिरजगांव कसबा- / दि. ३ महावितरण के अचलपुर कार्यालय ने करजगांव में धडक वसुली मुहिम चलायी है. करजगांव फीडर ७५ फीसदी घाटे में चलने से जिला महावितरण कार्यालय के वरिष्ठों के आदेश के अनुसार गांव में बिजली चोरी व बकाया वसुली विशेष मुहिम चलाई गई. २९ नवंबर को करजगांव मं कार्यकारी अभियंता संजय श्रृंगारे के नेतृत्व में शिरजगांव कसबा के थानेदार प्रशांत गिते और पांच पुलिस कर्मचारियों के बंदोबस्त में बिजली चोरी व बकाया वसुली अभियान चलाया गया. मुहिम दौरान ९२ बिजली चोरी ग्राहकों पर कार्रवाई करते हतुए १९ लाख रुपए जुर्माना लगाया गया, यह जानकारी महावितरण कार्यालय ने दी. यह मुहिम उपकार्यकारी अभियंता ज्ञानेश्वर आंबेडकर, जयंत घाटे, देवेंद्र चौधरी, सहायक अभियंता मुकेश मालेगांवकर, मनोज जिभकाटे, सचिन पंचबुद्धे, अमोल बोंडे, विकी बागडे, कीर्ति भेंडे, राजेश जरोदे, श्रद्धा पिहुलकर, राजेश तिवारी तथा विभागीय व उपविभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा कैम्प उपविभाग के प्रत्येक सेंटर के दो जनमित्र, सभी उपलब्ध यंत्रचालक, सुरक्षा रक्षक, व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button