अमरावती

पीएम आवास योजना में लाभार्थियों पर कार्रवाई

पहली किश्त मिलने पर भी निर्माण शुरु नहीं

30 हजार वापस लिए
अमरावती/दि.15- प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली और दूसरी किश्त मिलने के बाद भी घर की नींव का भी काम शुरु न करने वाले लाभार्थियों पर कार्रवाई शुरु की गई है. अमरावती में दो दर्जन लाभार्थियों से 30 हजार रुपए वापस लिए गए है. आगे भी प्रत्येक लाभार्थी को चेतावनी दी गई है. जिला परिषद सक्रिय होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि हजारों की संख्या में लाभार्थी है जो पहला हफ्ता मिलने पर भी मकान का निर्माण आरंभ नहीं कर सकें.
सीईओ की चेतावनी
जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने आवास योजना अंतर्गत कार्रवाईक की पुष्टी करते हुए मीडिया को बताया कि, पहली किश्त ले लेने वाले लाभार्थियों से वे अपने मकान का निर्माण जल्द से जल्द शुरु करने की अपील करते है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो सरकार के आदेशानुसार रकम वापस ले ली जाएगी. अमरावती तहसील में 225 तथा पूरे जिले में लगभग 4900 ऐसे लाभार्थी होने की जानकारी भी जिला परिषद के अधिकृत सूत्रों ने दी.
तहसील निहाय काम न शुरु करने वाले
तहसील लाभार्थी
अचलपुर 408
अमरावती 225
अंजनगांव 438
भातकुली 267
चांदुर रेलवे 186
चांदुर बाजार 393
चिखलदरा 325
दर्यापुर 109
धामणगांव 374
धारणी 318
मोर्शी 487
नांदगांव खं. 519
तिवसा 259
वरुड 578
कुल 4897

Related Articles

Back to top button