अमरावतीमुख्य समाचार

बुधवारा के अवैध साहुकार पर कार्रवाई

सहकारी संस्था के उपनिबंधक ने दी शिकायत

अमरावती/ दि.16– खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के माताखिडकी रोड बुधवारा में रहने वाले अवैध साहुकार शैलेश करणे बगैर किसी अनुमति के गैर तरीके से साहुकारी कर लोगों को रुपए बांटते थे. इस शिकायत पर सहकारी संस्था के उपनिबंधक ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में करने के खिलाफ लिखित शिकायत दी. इतना ही नहीं तो चेक व अन्य दस्तावेज भी बरामद किये है.
शैलेश नानाआप्पा करणे (45, बुधवारा, माताखिडकी रोड) के खिलाफ खोलापुरी गेट पुलिस ने दफा 23, 39, 42, 45 महाराष्ट्र साहुकारी (नियमन) 2014 के तहत नामजद किये गए अवैध साहुकार का नाम है. खोलापुरी गेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शैलेश करणे लाइसेंसधारी साहुकार है. मुख्य शिकायतकर्ता महेश ज्ञानेश्वर चौधरी (न्यू रविनगर, इंद्रपुरी स्कूल लाइन, अमरावती) ने 28 जुलाई 2020 को उपनिबंधक सहकारी संस्था में शिकायत की थी. जिसके अनुसार शैलेश करणे अवैध तरीके से साहुकारी करता है, ज्यादा ब्याज लेता है. इस शिकायत पर सहकारी संस्था के उपनिबंधक ने प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर तहकीकात करने के बाद दोषी पाये जाने पर शैलेश करणे के खिलाफ खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दी.

Related Articles

Back to top button