शिकायत आने पर कार्रवाई – विखे पाटिल
यशोमति ने विधानसभा में उठाया जंगल जमीन का मुद्दा
अमरावती/दि.2 – मेलघाट में कुछ लोग अधिकारियों से मिली भगत कर जंगल जमीन हथियाने का आरोप विधायक यशोमति ठाकुर ने विधानसभा में लगाया. उन पर कार्रवाई करने की मांग उठाई. जिसका जवाब देते हुए राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि, मामला गंभीर है, इस बारे में शिकायत आने पर अवश्य कार्रवाई करेंगे. विभागीय आयुक्त को संपूर्ण प्रकरण की जांच हेतु कहा गया है.
यशोमति ने बुधवार को सदन में कहा कि, कुछ लोग जंगल की जमीन पर नजरे गडाए है. संबंधित अधिकारियों को अपने साथ मिलाकर व्यावसायिक उपयोग के लिए जंगल की जमीन बेचे जाने की घटनाएं हाल में बढी है. ऐसे ही अमरावती तहसील के अंतर्गत शहर से नजदीक भानखेडा में भी ऐसे प्रकार होने का आरोप उन्होंने लगाया. जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर निजी उपयोग के लिए सडक बनाने का मामला भी उजागर हुआ था. यशोमति ने किसी का नाम नहीं लिया. मगर यह जरुर कहा कि, जमीन के गैरव्यवहार की एक टोली सक्रिय है. इस टोली की तह तक जाकर सरकार जांच करेंगी क्या? तब विखे पाटिल ने शिकायत आने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.