* सीईओ पंडा ने दिये निर्देश
अमरावती/ दि.31 – अपने काम में कोताही करने वाले जिप आरोग्य विभाग सहित एनआरएचएम के पांच कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा ने विगत गुरुवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले के नाम जारी किये. सीईओ पंडा व्दारा जारी इस निर्देश के चलते जिप के कर्मचारियों में अच्छी-खासी खलबली व्याप्त हो गई है. सीईओ पंडा व्दारा दिये गए आदेश के चलते तीन कर्मचारियों की विभागीय जांच होगी. जिसमें एक एनआरएचएम कर्मचारी का भी समावेश है. इसके अलावा दो कर्मचारियों को शोकॉज नोटीस जारी करने के साथ ही एक कर्मचारी का मेलघाट में तबादला किया जाएगा.
जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग सहित एनआरएचएम विभाग को लेकर लगातार बढती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा ने विगत सोमवार को नियोजन भवन में 3 घंटे तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कामों की समीक्षा की थी. साथ ही उस समय स्वास्थ्य विभाग व एनआरएचएम के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की कामचोरी को लेकर अपनी तीव्र नाराजगी भी जताई थी. इस समीक्षा बैठक में यह तथ्य भी उजागर हुआ था कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत योजनाओं पर प्रभावी रुप से अमल नहीं हो रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कामकाज बेहद लचर तरीके से चल रहा है. इन तमाम बातों को लेकर अपनी नाराजगी जताने के साथ ही सीईओ अविशांत पंडा ने कर्तव्य में कोताही करने वाले कर्मचारियों से लिखित खुलासा मांगा था और ऐसे कर्मचारियों की विगत गुरुवार को सीईओ पंडा के समक्ष सुनवाई हुई. जिसके बाद सीईओ पंडा ने तीन कर्मचारियों की विभागीय जांच करने, दो कर्मचारियों को शोकॉज नोटीस देने तथा एक कर्मचारी का मेलघाट में तबादला करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिया.