अमरावती

मास्क नहीं लगानेवाले पांच लोगों पर कार्रवाई

2500 रूपये का जुर्माना वसूला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – स्थानीय मनपा प्रशासन की ओर से मास्क नहीं बांधनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना आरंभ किया गया है. कोविड के बढते प्रभाव के चलते जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों पर मनपा प्रशासन ने शहर के चौकचौराहों पर कार्रवाई करना शुरू किया है. शहर के चित्रा चौक में मास्क नहीं बांधनेवाले पांच लोगों पर कार्रवाई करते हुए मनपा प्रशासन ने 2500 रूपयों का जुर्माना वसूल किया है. इस कार्रवाई में कामगार कल्याण सहायक आयुक्त अनिल कुटे, वाघाडे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, पुलिस कांस्टेबल नरेश पवार, दिगांबर इंगले, स्वास्थ्य निरीक्षक जीवन राठोड, मनीष नकवाल, मोहित जाधव, डिके, बिटप्युन पवन चावरे, नितीन चावरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button