अमरावती

नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच दूकानदारों पर कार्रवाई

50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका

  • राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

चांदूर रेल्वे/दि.10 – शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच दूकानदारों पर कार्रवाई कर उनसे 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. तहसीलदार राजेश इंगले के नेतृत्व में यह कार्रवाई रविवार को की गई थी. जिससे शहर के दूकानदारों में हडकंप मच गया. कोरोना संक्रमण के तेजी से बढने पर जिला प्रशासन द्बारा लॉकडाउन लगा दिया गया था और बार-बार दूकानदारों से सहयोग देने की अपील की जा रही थी. किंतु बावजूद इसके दूकानदार नियमों का पालन न करते हुए अपनी दूकान खुली रख रहे थे. ऐसे में यह कार्रवाई की गई.
शहर के संस्कृति कलेक्शन, भगवान साडी सेंटर, सपना कलेक्शन, खेतान स्टोर व ओम स्टिल यह सभी दूकानों का शटर खुला हुआ था. जिसे देखकर दूकानदारों का नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया. यह कार्रवाई नगर पलिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा राजस्व विभाग द्बारा संयुक्त रुप से की गई. इसी दौरान लाखानी स्टोर्स द्बारा जुर्माना न भरे जाने पर उसे सील कर दिया गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार राजेंद्र इंगले, मगन मेहते, राजस्व कर्मचारी अमोल देशमुख, सतीश गोसावी, शिवराम वानखडे, राहुल इंगले, जीतेंद्र कलसे, मनीष कनोजे, बंडू वानखडे, जगदीश राठोड का समावेश था.

दूकानदारों व ग्राहकों पर की जाएगी कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान अस्पताल व मेडिकल स्टोर पूरे समय तक शुरु रखे जाएंगे. जबकि दूध डेअरी के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक का समय दिया गया है. इसके अलावा जो भी दूकानें खुली दिखाई देगी और उन दूकानों पर ग्राहक दिखाई देंगे वहां दूकानदारों व ग्राहकों पर कार्रवाई की जाएगी. उसी प्रकार कोरोना काल में सेवा देने वाली एम्बुलेंस, सरकारी वाहन के अलावा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी को पेट्रोल व डीजल दिया जाएगा अन्य किसी व्यक्ति को पेट्रोल व डीजल दिए जाने पर पेट्रालपंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसी जानकारी तहसीलदार राजेंद्र इंगले ने दी

Related Articles

Back to top button