अमरावती

दोषी संस्था संचालकों पर कार्रवाई करेें

जय संविधान संगठन की मांग, जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – निजी शालाओं की मनमानी फीस वसूली रोकने के लिए प्रशासक व लेखापाल की नियुक्ति करने के अलावा दोषी संस्था संचालकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर जय संविधान संगठन की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सहित जिले की स्कूलें बंद है. छात्रों को ऑनलाइन पध्दति से पढाया जा रहा है, लेकिन नए शैक्षणिक वर्ष की शुुरुआत में निजी स्कूलों में छात्रों को स्कूल छोडने का सर्टीफिकेट नहीं देने, अंक पत्रिका देने से मना करने, ऑनलाइन क्लास बंद करने व अगली कक्षाओं में प्रवेश देने से मना करने जैसे पहलुओं व्दारा पालकों को ब्लैकमेल कर मनमानी पध्दति से फीस वसूल करने का सिलसिला निजी स्कूलों के संस्था संचालकों ने चलाना शुरु किया है. इस संबंध में अनेकों शिकायतें भी प्राप्त हो रही है. इसलिए निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली रोकने के लिए प्रशासक व लेखापाल की नियुक्ति की जाए, इसके अलावा दोषी संस्था संचालकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय मोहम्मद शकील, प्रा.सुभाष धोटे, शमाईल खान, सैय्यद आवेज, किरण गुडधे, यश सिरसाठ, अंकुश वानखडे, रहिम राही, ले.कमांडर डॉ.अलीम पटेल, अन्सार बेग, जे.एम.गोंडाणे, दिपक मेटांगे, शकिल खान असलम रेहबर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button