अमरावती

अवैध शराब विक्रेता व तलवार रखने वाले पर कार्रवाई

सीपी स्क्वड ने गश्त के दौरान लिया हिरासत में

अमरावती/ दि.16 – सीपी स्क्वाड की टीम ने बुधवार की शाम आयुक्तालय क्षेत्र के अलग अलग थाना परिसरों में पेट्रोलिंग के दौरान अज्ञात शराब विक्रेताओं ओैर तलवार रखने वाले के खिलाफ कार्रवाई की.
सीपी स्क्वाड की टीम बुधवार की शाम नागपुरी गेट पुलिस थाना परिसर में गश्त लगा रही थी. इस दौरान चांदनी चौक परिसर में छापामार कार्रवाई करने पर यास्मीन नगर में रहने वाले शेख शब्बीर शेख समर को हिरासत में लिया गया. उसके पास से बजाज ऑटो क्रमांक एमएच 27/बीडब्ल्यू 3577 में रखी देशी शराब के 180 एमएल की 72 बोतले सहित 49 हजार 320 रुपयों का माल जब्त किया. इसके बाद आरोपी को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया. दूसरी कार्रवाई खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के साबनपुरा चौकी परिसर में की गई. यहां पर यशोदा नगर में रहने वाला चेतन चांगोले अपनी दुपहिया नंबर एमएच 30/ एसी 5463 से देशी शराब के 180 एमएल वाली 72 बोतलों की तस्करी कर रहा था. उसके पास से शराब व दुपहिया सहित 34 हजार 320 रुपयों का माल जब्त किया गया. इसके बाद आरोपी को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया. तीसरी कार्रवाई बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में की गई. यहां पर कंपासपुरा क्षेत्र में शराब पकडने के लिए जाने पर दिनेश वानखडे के घर की तलाशी लेने पर उसके घर में एक तलवार मिली. जिसके बाद आरोपी दिनेश वानखडे के खिलाफ धारा 4/25 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. आरोपी को बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर सीपी स्क्वाड के एपीआई योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत गावंडे, रोशन वर्‍हाडे ने की.

Back to top button