अमरावती

अवेैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाए

ज्योती कॉलोनीवासियों की मांग

अमरावती/ दि.17– आयुक्तालय क्षेत्र के गोपाल नगर परिसर में आने वाले ज्योती कॉलोनी आदर्श नगर में अवैध रुप से शराब की बिक्री धडल्ले से की जा रही है. इसलिए यहां पर होेने वाली शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ ही अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्योती कॉलोनीवासियों ने सीपी डॉ.आरती सिंह को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि, ज्योती कॉलोनी में कुछ लोग बीते 20 से 25 वर्षों से अवैध रुप से शराब बिक्री का व्यवसाय कर रहे है. जिससे यहां पर रहने वाले आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. यहां रहने वाली महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. यहां पर अवैध रुप से होने वाली शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के संदर्भ में राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. वहीं शिकायत देने पर अवैध शराब विक्रेताओं व्दारा धमकाया जा रहा है. इसलिए इस मामले की गंभीरता से दखल लेकर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय नलिनी सिडाम, प्रतिभा गवारे, ललिता कुर्‍हाडे, वनिता खंडारे, ललिता निघोट, सुशिला मुंदे, पद्मा कोल्हे, वर्षा बाजड, पल्लवी झेले, शोभा भाविक, गंगा बन्नगरे, वर्षा खंडारे, प्रतिभा इंगले, बेबी वाकोडे, वंदना सार्वे, कल्पना सार्वे, वंदना चांदुरकर, योगिता येवतीकर, रेखा वाट, मंदा गिरार्‍हे आदि उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button