अमरावती

आसेगांव में अवैध रेत तस्करों पर कार्रवाई

1 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने आसेगांव क्षेत्र में गश्त के दौरान दो अवैध रेत तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 54 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम 9 दिसंबर की रात में आसेगांव क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय गुप्त सूचना मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने आसेगांव परिसर में टाटा 407 नंबर एमएच 04/एस 1404 को पकडा और जांच की. इस समय वाहन में एक ब्रास काली रेत मूल्य 4 हजार रुपए पायी गई. इसके बाद रेत सहीत वाहन कुल 1 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने साहुर निवासी लियाकत पठाण शेरफुखान पठाण और पूर्णा नगर के सुजय कोल्हे को हिरासत में लेकर आसेगांव पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में हेड काँस्टेबल त्र्यंबक मनोहर , प्रमोद खर्चे, निलेश डांगोरे, अमोल केंद्र ने की.

Related Articles

Back to top button