अमरावती

कुख्यात विक्की अंबर्ते पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई

जेल में स्थानबध्द कर रखा

अमरावती/दि.29 – गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले शोभा नगर परिसर के कुख्यात अपराधि पर पुलिस ने एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की है. आरोपी विक्की उर्फ विक्रम उर्फ शूटर दामोदर अंबर्ते (29, शोभानगर) को हिरासत में लेकर उसे जेल में स्थानबध्द कर रखा है. विक्की अंबर्ते पर गाडगे नगर पुलिस थाने में गंभीर अपराध दर्ज है. जिसमें चोरी करना, मारपीट करना, हत्या और हथियार लेकर दहशत मचाने के साथ ही अनधिकृत किसी के घर में घुसकर नुकसान करना, आग लगाना, महिलाओं को छेडना, तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन करना इस प्रकार के गंभीर 15 अपराध उसपर दर्ज है. गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के पास एमपीडीए कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव को पुलिस आयुक्त पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव ने मंजूरी दी है. 28 मई को उसकी स्थानबध्दता के आदेश जारी किये गए. आरोपी यह वर्ष 2012 से अपराधिक गतिविधियों में शामिल है. उसके हाथों से और बडे अपराध न हो इस कारण पुलिस ने उसे जेल में स्थानबध्द कर रखा है.

Related Articles

Back to top button