अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

कन्हान रेती की ढुलाई करने वाले ट्रक मालिक पर कार्रवाई

चार लाख 22 हजार का दंड वसूला

चांंदूर रेलवे/ दि.23 – अवैध रुप से रेती की ढुलाई कर रहे ट्रक मालिक पर चांदूर रेलवे तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए 4 लाख 22 हजार रुपए का दंड वसूला. इस कार्रवाई से अवैध रेत तस्करों में हडकंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार चांदूर रेलवे तहसील में अवैध रेत तस्करी का प्रमाण बढ गया है. रेत तस्कर बेखौफ होकर कन्हान रेती की अवैध रुप से ढुलाई कर रहे है. इस बारे में चांदूर रेलवे तहसीलदार को खबर मिली. जिसके बाद तहसीलदार राजेंद्र इंगले ने अवैध रुप से रेत तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये. जिसके बाद नायब तहसीलदार एल.एस.तिवारी, वी.पी.वाढोणकर, पटवारी वाय.एम.वंजारी, दिपक चव्हाण की टीम ने अवैध रुप से कन्हान रेती की ढुलाई कर रहे ट्रक नंबर एमएच 29/ टी 0491 को पकडकर तहसील कार्यालय में लाया. यहां पर ट्रक में करीब 9.82 ब्रास रेती पायी गई. ट्रक अर्जुन ठाकुर का मालिकाना होने की बात पता चली. इसके बाद तहसीलदार राजेंद्र इंगले ने अवैध खनीज उत्खनन के दंड के रुप में 2 लाख 22 हजार 768 व वाहन दंड 2 लाख कुल 4 लाख 22 हजार 768 रुपयों का दंड वसूला.

Related Articles

Back to top button