अमरावती

संचारबंदी में बिना मास्क जॉगींग व साईकिलींग करनेवालों पर कार्रवाई

अमरावती– इन दिनों कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए संचारबंदी लागू की गई है. इसके बावजूद कई लोगबाग शाम के समय जॉगींग करने या साईकिलींग करने हेतु अपने घरों से बाहर निकलते है. जिसमें से कई लोगों द्वारा चेहरे पर मास्क नहीं लगाया जाता. ऐसे लोगों के खिलाफ बीती रात गाडगेनगर थाना पुलिस द्वारा संचारबंदी नियमों के उल्लंघन एवं आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम की धाराओें के तहत कार्रवाई की गई. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button