अमरावती

सांसद नवनीत राणा पर कार्रवाई करें

शिवसेना ने सौंपा थानेदार श्रीराम लंबाडे को निवेदन

मोर्शी – /दि.17 सांसद नवनीत पर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग शिवसेना द्बारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन थानेदार श्रीराम लंबाडे को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि, पुलिस यंत्रणा सर्वसामान्य जनता की सुरक्षा के लिए हैं. किंतु सांसद नवनीत राणा पुलिस पर दबाव बनाकर उन्हें अपनी जबाबदारियों से दूर रखने का प्रयत्न कर रही हैं. सांसद राणा हमेशा ही सीपी, एसपी व थानेदार के विरोध में रहती हैं.
सांसद राणा ने जिले में हिंदू-मुस्लिमों में तनाव निर्माण का कार्य किया हैं. जिसमें उन पर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. निवेदन सौंपते समय उमेश शहाणे, नीलेश पोहोकार, क्रांति चौधरी (शिवसेना महिला आघाडी, अमरावती जिला), घनश्याम शिंगरवाडे (शिवसेना शहर प्रमुख, मोर्शी), नरेंद्र वानखडे (हिवरखेड शाखा प्रमुख), विनोद ढोंगे (युवा सेना, मोर्शी तहसील प्रमुख), दीपक भोकरे (युवा सेना उप तहसील प्रमुख, मोर्शी), नीलेश धुर्वे (पस सर्कल खानापुर), निखिल धर्माले उपस्थित थे.

Back to top button