अमरावतीमहाराष्ट्र

पाक आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई हिन्दू अस्मिता का प्रतिशोध

सनातन संस्था प्रवक्ता अभय वर्तक का प्रतिपादन

अमरावती/दि.8-भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर नष्ट कर दिया. यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि देश की अस्मिता सुरक्षा और आत्म गौरव का प्रचंड शखनांद है, ऐसा प्रतिपादन सनानत संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने किया. वर्तक ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. यह हमला केवल उन पर नहीं था बल्कि संपूर्ण हिन्दू समाज और भारतीय संस्कृति पर था.
भारतीय सेना की यह कार्रवाई प्रत्येक राष्ट्र भक्त भारतीय के लिए गर्व की बात है. सनातन संस्था इस निर्णायक कार्रवाई का स्वागत करती है. यह केवल प्रतिशोध नहीं बल्कि हिन्दुओं की सुरक्षा और भारत की अखंडता की दिशा में उठाया गया सााहसिक कदम है. वर्तक ने आगे कहा कि आज का जागरूक हिन्दू समाज इन घटनाओं को सहन नहीं करता और उसकी मांग पर सरकार ने भी सशक्त उत्तर दिया है. यदि पाकिस्तान ने फिर से कोई दुस्साहस किया तो उसे इससे भी करारा जवाब मिलेगा. यह भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है. सनानत शंखनाद केवल एक नारा नहीं है बल्कि हिन्दू समाज के शत्रुओं के खिलाफ एकजूटता का हुंकार है. संपूर्ण हिन्दू समाज भारतीय सेना के साथ कंधे सेे कंधा मिलाकर खडा है.

Back to top button