अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – बोगस प्रमाणपत्र वितरित करने वाले अधिकारी व बोगस प्रमाणपत्र का लाभ उठाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष मुरली मोकोडे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है.
निवेदन में बताया गया है कि चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा में रहने वाले नरेंद्र तिखिले साल 2018 से संजय गांधी विकलांग निराधार योजना का लाभ ले रहा है. व्यक्ति की उम्र 45 साल है. उसने चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत आने वाले संजय गांधी निराधार योजना का लाभ पाने के लिए जो दस्तावेज पेश किये, उनमें वह 75 फीसदी नेत्रहीन होने का प्रमाणपत्र उसने पेश किया है. यदि वह व्यक्ति 75 फीसदी नेत्रहीन है तो बगैर किसी सहारे, चष्मे का उपयोग न करते हुए वह दुपहिया कैसे चला सकता है. यह सभी कार्य वह बगैर चष्मे और न हडबडाते हुए पुरा करता है.उक्त व्यक्ति ने 75 फीसदी नेत्रहीन होने का फर्जी प्रमाणपत्र प्राप्त्ा किया है. इसलिए इस मामले की जांच कर संबंधित सभी अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की गई है.