अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में भी पीएफआई पर कार्रवाई

पीएफआई के जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी की हुई गिरफ्तारी

* एनआईए व ईडी के लगातार जारी है छापे
* पूरे राज्य में 27 को किया गया गिरफ्तार
* कई लोगों को पूछताछ हेतु लिया गया हिरासत में
अमरावती/दि.27- विगत दो-तीन दिनों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पॉप्यूलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नामक संगठन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस संगठन से संबंध रखनेवाले लोगों की बडे पैमाने पर धरपकड की जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों के ठिकानों व पीएफआई के कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है. जिसके तहत आज एनआईए ने अमरावती पुलिस के सहयोग से स्थानीय छायानगर में रहनेवाले पीएफआई के जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को अपनी हिरासत में लिया. यह जानकारी सामने आते ही स्थानीय स्तर पर अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. वहीं इस बीच यह भी पता चला है कि, आज समूचे राज्य में पीएफआई से वास्ता रखनेवाले करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कई लोगों को पूछताछ हेतु स्थानीय पुलिस व एटीएस के जरिये हिरासत में लिया गया है. जिसके तहत अकेले औरंगाबाद जिले से ही 13 लोग गिरफ्तार किये गये है. वहीं पुणे में भी 6 लोग पकडे गये है.
उल्लेखनीय है कि, विगत सप्ताह ही केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा देश के 11 राज्योें में एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू करते हुए पीएफआई नामक संगठन के खिलाफ मोर्चा खोला गया था और पीएफआई से वास्ता रखनेवाले दर्जनों लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई थी. आरोपोें के मुताबिक पीएफआई नामक संगठन विगत लंबे समय से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता आया है और ऐसी गतिविधियों के लिए इस संगठन को विदेशों से बडे पैमाने पर फंडिंग भी होती रही है. इस बात की पडताल केंद्रीय जांच एंजेंसियों द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही थी और पुख्ता सबूत हाथ लगते ही पीएफआई के खिलाफ पूरे देश में एक साथ कार्रवाई की गई. जिसके तहत अमरावती में पहली बार किसी व्यक्ति को पीएफआई संगठन से वास्ता रखने के चलते गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा औरंगाबाद, परभणी, जालना, ठाणे, मुंब्रा, कल्याण, भिवंडी, पुणे, मुंबई, नासिक व मालेगांव आदि जिलों से भी पीएफआई के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई लोगों को केवल पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है.

Related Articles

Back to top button