
अमरावती/ दि.3 – रास्तों पर इन दिनों बडे-बडे खड्ढे पड रहे है. इन खड्ढो की वजह से सडक दुघर्टना होने की संभावनाएं बढ रही है. स्थानीय श्रीमती इंदिरा देशमुख विद्यालय मोर्शी रोड से लक्ष्मण व्यापार संकुल तक का रास्ता भी बेहद खराब हो चुका है. इस रास्ते पर भी दुर्घटनाओं की संभावना बढ गई है.
इन निकृष्ट दर्जे के रास्तोें के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग वंचित बहुजन आघाडी व्दारा मनपा शहर सचिव मदन गायकवाड से की गई है. वंचित बहुजन आघाडी व्दारा इस आशय का निवेदन शहर सचिव मदन गायकवाड को सौंपा गया. इस समय निखिल शेंडे, शीलवंत खिराडे, सागर मोहोड अमित कुलकर्णी उपस्थित थे.