अमरावती

छेडखानी करने वालों समेत सात प्रेमी युगलों पर कार्रवाई

दामिनी पथक का अभियान, माहभर में 19 पर अपराध दर्ज

अकोला/ दि.16 – महिला व युवतियों की सुरक्षा के लिए स्थापित किये दामिनी पथक ने छेडखानी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरु किया है. माहभर में 19 लोगों के खिलाफ और 7 प्रेमी युगलों पर कार्रवाई की गई. 124 लोगों को चेतावनी देकर छोडा गया.
महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर की संकल्पना व अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में दामिनी पथक तेैयार किया गया. दामिनी पथन ने 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच छेडखानी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस बीच पथक ने अकोला शहर के संवेदनशील स्थानों पर गस्त लगाकर घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टि से 33 जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किये है. इसके अलावा 7 प्रेमी युगलों और 19 छेडखानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 53 जगह पर पथक ने भेंट दी. महिलाओं के लिए दामिनी पथक का 7447410015 हेल्पलाइन नंबर दिया है. इस पर 29 शिकायतें प्राप्त हुई, उनका निराकरण किया गया, ऐसी जानकारी पुलिस निरीक्षक उज्वला देवकर ने दी.

 

Back to top button