अमरावती

पार्वती नगर में शिवलिला मंगल कार्यालय पर कार्रवाई

50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका

अमरावती / प्रतिनिधि दि.6 – विवाह समारोह में मर्यादा से ज्यादा बाराती पाये जाने से मनपा के दल ने मंगल कार्यालय संचालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है. 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है. पार्वती नगर स्थित शिवलिला मंगलम् इस मंगल कार्यालय में शुरु रहने वाले विवाह समारोह में मर्यादा से ज्यादा बाराती जोन नंबर 5 के जांच दल को दिखाई दिये. भाजी बाजार जोन के सहायक आयुक्त काझी के नेतृत्व वाले दल ने जांच की. कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर जारी किये गए लॉकडाउन में विवाह समारोह में 25 लोगों को ही सहभागी होने की अनुमति आपदा व्यवस्थापन समिति ने दी है. इससे ज्यादा व्यक्ति उपस्थित रहने की बात पायी जाने से शिवलिला मंगलम् को 50 हजार रुपए का जुर्माना दिया गया है.

Back to top button