
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – राज्य के कृषीमंत्री दादाजी भुसे व्दारा अमरावती जिले का दौरा किया गया था. उस समय उन्होंने फसल बीमा कार्यालय को भेंट दी थी तब उन्हें वहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दिखाई देने पर उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया. तब किसी प्रकार का प्रतिसाद नहीं दिया गया था.
जिसमें संबंधित फसल बीमा कंपनी इफकोटोकियो पर कार्रवाई करने के निर्देश कृषी मंत्री व्दारा दिए गए थे. बीमा कंपनी पर किस प्रकार का अपराध दर्ज किया जाए यह जानकारी कृषी अधिकारियों को नहीं थी. जिसमें विधीज्ञों से सलाह लेकर जल्दबाजी में कार्रवाई की गई थी और मामले को थंडे बस्ते में डाल दिया गया था जिसमें इन अधिकारियों की जांच कर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग अवकाश बोरसे व्दारा जिलाधिकारी को निवदेन सौंपकर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व कृषीमंत्री दादाजी भुसे से की गई है. इस समय धनुभाऊ कोरोटे, गजानन बोचे, उमेश महिंगे, शेखर औगड, वैभव वानखडे, गिरीश डहाके, पंकज डहाके उपस्थित थे.