अमरावती

अवैध रुप से चलायी जा रही बस पर कार्रवाई करें

आरपीआई आठवले गुट की मांग

अमरावती / दि.4– मोटफोर्ट स्कूल कुसूमकोट शाला की एचएच 27 ए 9773, एमएच 27 बीएक्स 0454, एमएच 27 बीएक्स 3393 य तीनों स्कूल बस अवैध रुप से धारणी रोड पर चलायी जा रही है. इन बसों का बीमा, फिटनेस व टैक्स भी भरा नहीं गया है. फिर भी कुसूमकोट से धारणी रोड पर इन बसों से शाला के बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें बस चालक पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडियां आठवले गट व्दारा जिला प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अमरावती से की गई है.

Back to top button