कोविड-१९ गाइड लाईन का उल्लंघन करने पर आष्टा के विश्वस्तों पर करे कार्रवाई
जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – धामणगांव रेलवे तहसील के आष्टा स्थित संत योगी भिकोजी महाराज संस्थान आष्टा के विश्वस्त हंसराज जाधव व कर्मचारियों पर कोविड-१९ गाइड लाईन का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज मनोहर मडवे ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि हाल की घडी में कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर लॉकडाऊन रहने से देशभर के मंदिर बीते ७ से ८ महिने से बंद है. यह मंदिर खुलने के लिए सरकार स्तर पर अब तक कोई भी आदेश पारित नहीं किया गया है. बावजूद इसके आष्टा के संत योगी भिकोजी महाराज संस्थान की ओर से सरकार के आदेश की बार-बार धज्जिया उड़ाई जा रही है. श्री संत योगी भिकोजी महाराज अवलिया संत है. रोजाना हजारों भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते है. लेकिन लॉकडाऊन के दौर में मंदिर पूरी तरह बंद है. इस हालात में भी मंदिर के विश्वस्त हंसराज जाधव व कर्मचारी शुभम चवरे मंदिर परिसर पूरी तरह से बंद रहने पर भी तारो की जाली पर सीढ़ी लगाकर अपने मर्जी के लोगों को बाबा के दर्शन के लिए मंदिर के गर्भगृह में ले जाते नजर आए है.इसलिए कोविड-१९ की गाइड लाईन का उल्लंघन करने पर कडी कार्रवाई करने की मांग की गई है. निवेदन सौपते समय मनोहर मडवे, मनोज मानवटकर मौजूद थे.