अमरावती

अरुण जवंजाल को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों पर कार्रवाई करें

पब्लिक पार्लमेंट की जिलाधीश से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – वलगांव पुलिस थाने में 23 सितंबर को अरुण जवंजाल ने फांसी लेकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना से पुलिस महकमे में सनसनी मच गई थी. अरुण जवंजाल को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पुलिस कर्मियों पर अपराध दर्ज कर उनको हिरासत में लेने की मांग को लेकर पब्लिक पार्लमेंट की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, अरुण जवंजाल की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए, इसके अलावा मुख्यमंत्री निधि से परिवार को 50 लाख की मदद करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय पब्लिक पार्लमेंट के मुख्य संयोजक एड.सिध्दार्थ गायकवाड, शालू जवंजाल, विशाल जवंजाल, कपिल जवंजा, श्रीकांत जवंजाल, रमेश जवंजाल, रावसाहेब तसरे, सिध्दार्थ दामोधरे, सय्यद फुझैल, धीरज मेश्राम, प्रतीभा प्रधान, शिवा प्रधान, सुषमा मोरे, मीना नागदिवे, वहिदा नायक, श्रीकृष्ण तायडे, अविनाश गोंडाणे, एड.रवि वर्धे, एड.विकास गवई, एड.भरत खडसे, एड.प्रेम दामोधरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button