दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.27 – दर्यापुर शहर में कोरोना पृष्ठभूमि को देखते हुए मास्क नहीं बांधने वालों के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से दंडात्मक कार्रवाई करना आरंभ कर दिया गया है. गुरुवार को पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 33 लोगों से 300-300 रुपए कुल 10 हजार 500 रुपए का दंड वसूल किया गया.
यहां बता दे कि दर्यापुर शहर में मुख्य बाजार रहने से यहां पर तहसील के नागरिक गुरुवार को बाजार करने के लिए आते है. लेकिन साप्ताहिक बाजार में भीड बढने से यहां पर कोरोना का खतरा निर्माण होने की संभावना बढ रही है. इसलिए तीनों विभागों की ओर से कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान पूरे तीन दिन तक चलाया जाएगा. इस अभियान में तहसीलदार योगेश देशमुख, मुख्याधिकारी गिता वंजारी, पुलिस उपनिरीक्षक प्रिया उमाले व कर्मचारी शामिल हुए है.