मनपा की ओर से नायलॉन मांजा तथा मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई
अमरावती/दि.15 – मानवी जीवन में तथा पर्यावरण घातक में प्रतिबंधित नॉयलान मांजे की बिक्री व उसके उपयोग करने के विरोध में मनपा की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान अंंतर्गत शहर के विविध जगहों पर कार्रवाई करके नॉयलॉन मांजा जप्त कर दंडात्मक कार्रवाई की गई.
महानगरपालिका आयुक्त के आदेशानुसार व डॉ. सीमा नेता के निर्देेशानुसार तथा सहायक आयुक्त तोसिफ काजी की उपस्थिति में 14 जनवरी को झोन क्र.5, झोन क्रमांक 2 राजापेठ अंतर्गत कोविड-19 अंतर्गत राजकमल चौक, राजकमल उडानपुल रोड, स्टेशन चौक, बसस्टेशन रोड परिसर में नागरिको की ओर से नियम का पालन न होने पर भाजीबाजार में जवाहर गेट, अंबागेट परिसर में कोविड 19 दंडात्मक व नायलॉन मांजा संबंध में कार्रवाई की गई. जिसमें मास्क न लगानेवाले 12 नागरिको से 500 रूपये के अनुसार 6000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया. कोविड 19 संबंध में जनजागृति की गई.
इस समय स्वास्थ्य अधीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत गावनेर, मनीष हडाले, महेश पळसकर, अनिकेत फुके, योगेश खंडारे, वैभव खरड, अभियंता, वसूली लिपिक तथा झोन के कर्मचारी, झोन क्रमांक 5 में शाखा अभियंता प्रदीप वानखडे उपस्थित थे.