अमरावती/दि.28 – होली त्यौहार और कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन ने कल शनिवार को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की आरंभ की है. नांदगांव खंडेश्वर, मंगरुल चव्हाला व ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने संयुक्त रुप से यह अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान नांदगांव खंडेश्वर के ओंकारखेडा, शिरपुर, मंगरुल चव्हाला पुलिस थाना क्षेत्र शिवरा, जगदपुर के अलावा मंगरुल चव्हाला में अवैध शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 320 लीटर कच्ची शराब व 450 लीटर महुआ रसायन जब्त कर 9 आरोपियों के खिलाफ 9 मामले दर्ज करते हुए 4 लाख 18 हजार 4 रुपए का माल नष्ट किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में नांदगांव खंडेश्वर के थानेदार गोपाल उंबरकर, पीएसआई वी.एस. पडघाम के अलावा अपराधा शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक आशिष चौधरी व उनकी टीम ने की.