अमरावतीमहाराष्ट्र

सक्करसाथ में बेतरतीब खडे ट्रकों पर कार्रवाई

सीपी रेड्डी के निर्देश के पश्चात यातायात विभाग एक्टीव

अमरावती/दि.08– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने मंगलवार को यातायात विभाग के एसीपी प्रशांत राजे और निरीक्षक उईके के साथ शहर के यातायात को सुचारु करने संबंधी निर्देश बैठक लेकर दिए. उसका तुरंत प्रभाव दिखाई दिया. यातायात विभाग ने सक्करसाथ परिसर, चांदणी चौक में यहां-वहां और आडे-तिरछे खडे ट्रक, मिनी ट्रक और मालवाहक सहित कारों पर कार्रवाई की. जिससे यहां-वहां वाहन खडे कर देनेवालों में डर पैदा हो गया है. अब वे लोग कहीं भी, किसी भी तरह वाहन खडे करने से बच रहे हैं.

* साफ नजर आया परिसर
यातायात विभाग में सक्करसाथ परिसर के गैरेज लाइन के सडको पर खडे वाहन पर एक्शन लिया. फलस्वरुप आज छत्रपुरी खिडकी से लेकर चांदनी चौक तक एक भी वाहन पार्क किया नहीं दिखाई दिया. इसके कारण परिसर साफ लगने की चर्चा वहां सुनने मिली.

* ऑटोरिक्शा भी रडार पर
सीपी रेड्डी ने 15 मई तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है. जिसके अनुसार यातायात नियमो का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालक, ऑटोरिक्शा चालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी. ऑटोरिक्शा को अपने कागजात, लाईसेंस हर समय साथ रखने कहा गया है. उन्हें अपना युनिफॉर्म भी पहनना होगा. यात्री को बैठाते और उतारते समय बीच सडक वाहन नहीं खडे कर सकेंगे.

Back to top button