जोन-5 के तहत अनधिकृत होर्डिंग्ज, बैनर पर कार्रवाई

अमरावती/दि.31-पश्चिम जोन क्रमांक 5 भाजीबाजार के सहायक आयुक्त विवेक देशमुख के आदेशानुसार बुधवार 30 अगस्त को अतिक्रमण दल अनधिकृत होर्डिंग्ज, बैनर पर कार्रवाई की गई. अतिक्रमण पथक द्वारा वलगांव रोड, चांदनी चौक, जमील कॉलोनी, पठान चौक, लालखड़ी, नागपुरी गेट, सराफा बाजार, माताखिड़की, रवि नगर, गडगडेश्वर के अलावा जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र की सड़क पर दुकानदारों के फ्लेक्स बोर्ड, बैनर, लोहे के बोर्ड को जब्त करने की कार्रवाई की गई.
उक्त उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्याम चावरे , इंजीनियर सैयद शाजेब, कनिष्ठ लिपिक सैफ बेग एवं अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.