
अमरावती/दि.29– शहर के श्याम नगर परिसर में जगदिश शेंद्रे के घर पर स्थित अवैध मोबाइल टॉवर को ध्वस्त करने की कार्रवाई मनपा के अतिक्रमण विभाग द्बारा की गई. मनपा प्रशासन द्बारा संबंधित टॉवर धारक को नोटीस देकर टॉवर अधिकृत कर लेने का मौका दिया गया था. लेकिन टॉवर धारक ने मनपा के नोटीस का जवाब नहीं दिया. जिस पर निगमायुक्त के आदेश पर संबंधित टॉवर ध्वस्त करने की कार्रवाई को अतिक्रमण विभाग के दल ने अंजाम दिया. शहर के सभी अवैध मोबाइल टॉवर पर कार्रवाई का नियोजन किया गया होने की जानकारी मनपा प्रशासन द्बारा दी जा रही है.
* हॉकर्स नियोजन पूर्ण होते ही अतिक्रमण पर गजराज
अमरावती शहर में हॉकर्स झोन के नियोजन पर काम किया जा रहा है. वर्तमान में शहरी हॉकर्स को पहचान पत्र बांटे जा रहे है. यह पहचान पत्र वितरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही हॉकर्स को हॉकर्स झोन में ही व्यवसाय करने की अनुमति रहेगी. शेष सभी नो हॉकर्स झोन पर कडी कार्रवाई की जाएगी. शहर में हॉकर्स झोन का नियोजन पूर्ण होते ही अतिक्रमण निर्मूलन का अभियान मनपा शुरु करेंगी, ऐसी जानकारी आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी.