अमरावती/दि.15 – शहर में यातायात पुलिस विभाग व्दारा ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेडा गया है. इसके तहत मुख्य मार्गों पर दौडने वाले बगैर नंबर व फैन्सी नंबर वाहन धारकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 30 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने पदभार संभालते ही पुलिस विभाग के अलग-अलग दस्ते, पुलिस थाने व यातायात पुलिस विभाग व्दारा कार्रवाई करने का अभियान छेडा गया है. पिछले काफी दिनों से बंद पडे शहर के ट्राफिक सिग्नल शुरु किये गए है. इसके बावजूद भी कई वाहन धारक खूलेआम सिग्नल तोडकर यातयात के नियमों की धज्जियां उठाते हुए दिखाई दें रहे है. ऐसे में सडक हादसों की संभावनाएं ज्यादा बढ गई है. कई बार समझाने के बाद भी लोग बार-बार यातायात के नियम तोड रहे है. इसे देखते हुए यातायात पुलिस विभाग व्दारा कल सोमवार से बगैर नंबर प्लेट और फैन्सी नंबर प्लेट वाले वाहन धारकों के खिलाफ अभियान छेडकर 30 वाहन धारकों से जुर्माना वसूला गया हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ऐसा भी बताया गया.