अमरावती/दि.23 – कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है. जिसके चलते प्रशासन की ओर से बगैर मास्क के बाहर घुमनेवाले लोगोें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज किये जा रहे है. स्थानीय पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के थाना क्षेत्र में कर्फ्यू उल्लंघन करते पाये जाने पर 29 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं इस अभियान के तहत 29 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. गाडगेनगर थाना क्षेत्र में 17 लोगों पर कार्रवाई की गई. रविवार को कडा लॉकडाउन होने पर भी घरोें के बाहर बगैर मास्क के घुमनेवाले लोगोें के खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें फ्रेजरपुरा पुलिस ने बगैर मास्क के घुमनेवाले महादेव खोरी के नयने देवीकर, वडाली के सतनामसिंग टांक, मनकर्णा नगर के प्रफुल्ल घोडेस्वार, बडनेरा में पांचबंगला निवासी संजय गौतम पर कार्रवाई की गई. इसी दौरान गाडगेनगर पुलिस ने व्हाईट कैन्सल बार के पास दस्तुरनगर के दीपक रामरखयानी, स्वावलंबी नगर के राजेंद्र कोठे, पुलिस क्वॉर्टर निवासी मो. अयाज मो. इलियास, रहाटगांव निवासी माणिक वीरबहादुर, राजा कालोनी निवासी अलताफ चौधरी जाकीरोद्दीन चौधरी, विद्युत नगर निवासी प्रथमेश तायडे, दुर्गा विहार निवासी अक्षय कदम, शोभा नगर निवासी रामदास चव्हाण, राजबिंदू इंगोले, निलेश निचल, इंदरलाल चौक निवासी दीपक अभ्यंकर, टोपे नगर निवासी रामगोपाल अग्रवाल, विद्युत नगर के उमेश जगताप, गुलिस्ता नगर के वाहेद शेख फिरोज शेख, हाफीज खान शफी खान, जमील कालोनी के मो. एहफाज मो. अशपाक, विनायक नगर के सचिन वसू, विलास नगर के पांडूरंग लोणारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं वलगांव पुलिस ने टेकडीपूरा के नरेश हरदो, नांदगांव पेठ में शिवणगांव के निलेश कंटाले, योगेश कंटाले, खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र लोणटेक के सचिन पलसकर, भातकुली में स्वप्नील पवार, सचिन सावंत, सायत के दिनेश मिसाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.