नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई
विविध ग्रामपंचायतों ने वसूला ३ लाख रुपयों से अधिक जुर्माना
प्रतिनिधि/दि.१७
अमरावती-कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं का पालन ना करते हुए स्वयंम और अन्यों की जान खतरे में डालनेवाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है. बड़े पैमाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं नियमों का भंग करनेवालों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. जिले की विविध ग्रामपंचायत प्रशासन की ओर से अब तक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई कर ३ लाख १८ हजार रुपयों का दंड वसूला गया है. यहां बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग व सफाई इन त्रिसूत्रों का उपयोग कर स्वयंम सहित अन्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रखना हम सभी का कर्तव्य है. लेकिन कुछ और, दुकानदार और विके्रेताओं द्वारा अनुशासन का पालन नहीं किया जा रहा है. इसीलिए नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है. जिसके चलते जिला परिषद, महानगरपालिका, पुलिस सहित अन्य विभागां एवं स्थानीय स्वराज संस्थाओं की ओर से कार्रवाईयां तेज कर दी गई है. अमरावती तहसील की ग्रामपंचायतों ने ३६ हजार, भातकुली तहसील में ११ हजार २००, नांदगांव खंडेश्वर में १० हजार ५०० रुपए, धामणगांव रेलवे में ८ हजार २००, चांदूररेलवे में ७ हजार ८००, चांदूरबाजार में ८८ हजार २६०, तिवसा तहसील में १६ हजार ३६०, मोर्शी तहसील में ९ हजार ६८०, वरूड़ में ४२ हजार ५००, अंजनगांवसुर्जी में १४ हजार २००, दर्यापुर में १२ हजार ५००, अचलपुर में ४० हजार ५००, चिखलदरा तहसील में ८ हजार ५००, धारणी तहसील में ११ हजार ५०० दंड अब तक वसूल किया गया है.
इसके अलावा अमरावती मनपा की ओर से वार्डनिहाय टीम के जरिए रोजाना दंडात्मक कार्रवाई कर अनुशासन का पालन करवाया जा रहा है. अचलपुर व अन्य नगरपालिका शहरों में स्थानिक यंत्रणाओं की ओर से कार्रवाई की जा रही है. उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्याधिकारी भी टीम के साथ जगह-जगह जाकर जांच कर रहे है. अचलपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवाले दुकानों पर १३ जुलाई को ७ हजार २०० रुपयों का दंड वसूला गया. इसके अलावा एक होटल में ग्राहकों को बिठाकर नाश्ता करवाने पर दंडात्मक कार्रवाई सहित दुकान को सील कर दिया गया.