अमरावती

मेलघाट के ३१७ गांवों में रोजगार निर्मिती के लिए ‘एक्शन प्लान’

६७४५ उपक्रमों का नियोजन

अमरावती / दि.१७-मेलघाट में आनेवाले गांवों का विकास, रोजगार व आदिवासी बंध्ाुओं की सुविधा के लिए समान निधि देकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में पंचायत समिति धारणी और चिखलदरा के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसके अंतर्गत मेलघाट के ११६ ग्रामपंचायत के ३१७ गांवों के लिए ६ हजार ७४५ उपक्रमों का नियोजन किया गया है. इसमें निर्माण कार्य सहित कौशल विकास व रोजगार निर्मिती पर जोर दिया जा रहा है. गांवों की जरूरतों को देखते हुए एक्शन प्लान अंतर्गत दोनों तहसील के लिए १३ करोड़ ७० लाख का प्रावधान किया है. मेलघाट के पंचायत समिति धारणी व चिखलदरा इन दोनो तहसील को हर साल पेसा कानून के अंतर्गत निधि दी जाती है, किंतु यह निधि हर साल केवल निर्माणकार्य पर ही खर्च होती है. इस वित्त वर्ष में निर्माणकार्य, गांव का विकास, रोजगार और आदिवासी बंध्ाुओ को सुविधाओं के लिए समान निधि का नियोजन करते हुए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इस संबंध में प्रारूप ग्रामसभा में तैयार किया गया है. दोनों तहसील में ६ हजार ७४५ कार्यों का नियोजन किया है. इसमें बुनियादी सुविधाओं के लिए १ हजार ५२१ उपक्रम, पेसा व वन अधिकार कानून के अंमल के लिए १ हजार ७११ उपक्रम, स्वास्थ्य शिक्षा व स्वच्छता के लिए १ हजार ९४५ उपक्रम तथा वन्यजीव, वन्यसंवर्धन, वन तालाब, वनीकरण व वन पर्यटन के लिए १ हजार ६१३ उपक्रमों का नियोजन किया है. चिखलदरा तहसील की ५४ ग्रामपंचायत के १५७ गांवों में तथा धारणी तहसील की ६२ ग्रामपंचायत के १५६ गांवों में उक्त उपक्रम चलाए जाएंगे. ‘हमारा गांव हमारा विकास’ इस तर्ज पर पांच साल के लिए यह उपक्रम चलाया जाएगा. गांव का विकास करने के लिए नवीनतम उपक्रमों का चयन किया है. इसमें शिक्षा ग्रहण करने लड़कियों का कम होता प्रमाण बढाने के लिए कार्यशाला व चर्चासत्र, कुपोषण कम करने के लिए कार्यशाला, कुपोषण मुक्त तहसील, गांव के आदिवासी भाईयों को रोजगार निर्मिती के लिए मत्स्य व्यवसाय व ग्रामसभा के माध्यम से बाजार की व्यवस्था उपलब्ध करवाना, युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण, गांव में घनकचरा व्यवस्थापन, कुपोषित बालकों तथा गर्भवति माताओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, कृषि पूरक व्यवसाय के रूप में गांव को मिले वनखंड, ई-क्लास जमिन पर फलबागान तैयान करना आदि उपक्रमों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button