अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वृद्धिंगत संपत्ति कर के संदर्भ में अक्तूबर तक कार्रवाई

डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने दिया आश्वासन

* नियोजन भवन में विविध विकास कामों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
* 1420 करोड रुपयों की निधि से शहर में होंगे विविध विकास कार्य
अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर व परिसर के विकास हेतु भरपूर निधि उपलब्ध कराई गई है. जिससे शहर का वैभव बढाने वाली मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. इस हेतु आज एक ही दिन में 1420 करोड रुपयों के कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया है. साथ ही इन कामों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने हेतु पूरा प्रयास किया जाएगा. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, अमरावती मनपा द्वारा वृद्धिंगत दर से स्थानीय नागरिकों को संपत्तिकर के देयक अदा किये गये है. जिसे राज्य सरकार द्वारा स्थगिति दी गई है. अत: जल्द ही सॉफ्टवेअर में दुरुस्ती कर नागरिकों को संपत्ति कर के देयक दिये जाये तथा किसी भी परिस्थिति मेें अक्तूबर माह तक यह कार्रवाई पूर्ण की जाये.
स्थानीय जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित नियोजन भवन में आज विविध विकास कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर डेप्यूटी सीएम अजीत पवार अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय, जिलाधीश सौरभ कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, अतिरिक्त जिलाधीश सूरज वाघमारे, मुख्य अभियंता गिरीष जोशी, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे एवं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की कार्यकारी अभियंता रुपा गिरासे आदि उपस्थित थे.
इस समय डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, सरकार को आय देने वाले विभागों से बडे पैमाने पर कर संकलित किया जा रहा है. अत: ऐसे विभागों को अच्छी व बेहतरीन सुविधा मिलने हेतु बडे पैमाने पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके तहत विकास कार्य करते समय भविष्य का भी विचार किया जा रहा है. डेप्यूटी सीएम पवार ने बताया कि, सारथी संस्था में 300 आसन क्षमता वाला श्रेातागृह मंजूर है. लेकिन यहां पर 500 विद्यार्थियों के रहने की सुविधा रहेगी. जिसके चलते राज्य में सभी सारथी संस्था में अब 500 आसन क्षमता वाले श्रोतागृह बनाये जाएंगे. जिसके लिए आवश्यक रहने वाली अतिरिक्त निधि भी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी. आज अमरावती में एक ही दिन के दौरान 1420 करोड रुपए के विविध विकास कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन करते हुए डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, इन विकास कामों से शहर सहित परिसर के नागरिकों हेतु बडे पैमाने पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी. इस कार्यक्रम में संचालन क्षिप्रा मानकर व आभार प्रदर्शन उपजिलाधीश विवेक जाधव द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button