अमरावतीमुख्य समाचार

केबल ऑपरेटर को पिटने वाली महिला पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करे

अमरावती जिला केबल एसोसिएशन की पुलिस आयुक्त से मांग

अमरावती/ दि.20 – हाल ही में 15 दिसंबर को केबल ऑपरेटर विनोद देशपांडे ने केबल के रुपए मांगे. इस बात पर महिला पुलिस कर्मचारी ने गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की. राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी गई, परंतु अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. केबल ऑपरेटरों को न्याय दे, ऐसी मांग को लेकर अमरावती जिला केबल एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सोैंपे ज्ञापन में उन्होेंने कहा कि, 15 दिसंबर को केबल एसोसिएशन के केबल ऑपरेटर विनोद त्र्यंबकराव देशपांडे को केबल के रुपए मांगने के कारण पर गालियां देते हुए मारपीट की गई. राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी है, इसकी कार्रवाई अब तक नहीं की गई. इस वजह से केबल ऑपरेटरों में दहशत बनी हुई है, अगर केबल ऑपरेटर अपने रुपए नहीं मांगेेंगे तो क्या करेंगे? ऐसा प्रश्न उपस्थित करते हुए कहा कि, फोन पर हुई चर्चा की रिकॉर्डिंग और सभी फूटेज भी पेश किये गए हेै. अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो जनता कहा जाएगी, ऐसा प्रश्न उपस्थित करते हुए ज्ञापन सौंपते समय मो. आफताब, अमोल भंडारकर, सूरज बहादुरकर, भूषण मावले, निलेश पाचकोर, अजिंक्य चरपे, पवन खडसे, इरफान खान, परमानंद संगई, विनोद मालविय, शहारुख खान, प्रवीण डांगे, आफताब खान (बडनेरा), निलेश वाघ, किशोर शिरभाते, विनोद देशपांडे, तारिक शेख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button