अमरावती/ दि. 10-गत 10 सितंबर को सातारा जिले के पुसेसावली ग्राम में हुए दंगे के सिलसिले में भाजपा नेता विक्रम पावसकर पर कार्रवाई करने की मांग आल इंडिया मजलीस ए इत्तेहादुल मुसलमीन अर्थात एमआईएम ने आज तहसीलदार डॉ. नीलेश खटके को ज्ञापन सौंपकर की. राज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री के नाम चार पेज का विस्तृत निवेदन एमआयएम ने शहराध्यक्ष सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में सौंपा. इस समय सलाउद्दीन खान शहराध्यक्ष, अब्दुल हमीद, मो. इकबाल, अ. फाईम, अहमद शाह, अफसर खान, हमीद तोकीर अंसारी, साहिल बेग, शे. सद्दाम, शहदाब खान, शब्बीर शेख, सै. उलरहमान आदि मौजूद थे.
एमआयएम ने आरोप लगाया कि पुसेसावली में हमला किया गया था. जिसमेंं एक व्यक्ति की मौत हो गई. 13 मुस्लिम युवक और गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका नुकसान हुआ. प्रार्थना स्थल का अपमान हुआ. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम पावसकर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एमआयएम ने सातारा के डीएसपी और अन्य अधिकारियोें को निलंबित करने, नुरूल हसन के परिवार को 1 करोड रूपए देने, उसकी पत्नी को सरकारी सेवा में शामिल करने, घटनास्थल के नुकसान और दुकानों, वाहनों का नुकसान की क्षतिपूर्ति देने, घायल व्यक्ति को 1-1 लाख रूपए देने की मांग की.