अमरावती

विद्यार्थी शिकायत निवारण कक्ष स्थापित नहीें करने वाले महाविद्यालयों पर करें कार्रवाई

सिनेट सदस्य डॉ.मनीष गवई की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५- विद्यार्थी शिकायत निवारण कक्ष की स्थापना नहीं करने वाले महाविद्यालयों पर विद्यापीठ अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग सिनेट सदस्य डॉ.मनीष गवई ने विद्यापीठ के कुलगुुरु से निवेदन देकर की है. उन्होंने इस मुद्दे को सिनेट सभा में भी उठाने की जानकारी दी.
निवेदन में बताया गया है कि संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ पांच जिलों का महत्वपूर्ण केंद्र है. छात्र विद्यापीठ में अपने विविध कार्य के लिए आते है. छात्र विविध समस्याओं से घिरे हुए है. वे महाविद्यालय के पास अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए जाते है, लेकिन उनके शिकायतों की दखल ली जा रही है. महाविद्यालयों में शिकायत निवारण कक्ष नहीं रहने से छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए विद्यार्थी शिकायत निवारण कक्ष महाविद्यालयों में स्थापित करना जरुरी है. यह निवारण कक्ष स्थापित नहीं करने वाले महाविद्यालयों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग सिनेट सदस्य डॉ.गवई ने कुलगुरु को निवेदन देकर की है.

Related Articles

Back to top button