अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक प्रवीण तायडे के खिलाफ कार्रवाई की जाए

प्रशांत मेश्राम की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती /दि.2– अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग अभिनव नवयुवक विद्यार्थी संगठना के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत अर्जूनराव मेश्राम ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है. जिसमें उन्होंने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री फडणवीस को लिखा.
प्रशांत मेश्राम ने का कि, पूर्व विधायक बच्चू कडू सर्वसामान्य दिव्यांगों के हितचिंतक है. दिव्यांग उन्हें पूजते है और उन्हें अपना आराध्य देव मानते है. लेकिन अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने एक मंदिर में कार्यक्रम के तहत बच्चू कडू को लेकर अपशब्द कहे. विधायक तायडे द्वारा दिए गए इस वक्तव्य से दिव्यांग बंधु आहत हुए है. बच्चू कडू का अपमान दिव्यांग बंधु सहन नहीं करेंगे. उन्हें ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. बहिरम यात्रा में प्रवीण तायडे के बैनर किसने फाडे इसकी शहनिशा न करते हुए विधायक तायडे ने बच्चू कडू पर आरोप लगाए और गालीगलौच की. यह सहन नहीं किया जाएगा. मामले की उचित जांच कर अपराधियों पर कार्रवाई करें, ऐसी भी मांग प्रशांत मेश्राम ने पत्र द्वारा की है.

Back to top button