अमरावती

हाईकोर्ट व पालकमंत्री का अपमान करनेवाले संगठनों पर हो कार्रवाई

आदिवासी गोवारी युवाशक्ति संघ ने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – आदिवासी गोवारी युवाशक्ति संघ ने यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में आरोप लगाया कि, अनुसूचित जमाति जाति वैधता जांच समिती की उपायुक्त बबीता गिरी ने अमरावती में पदस्थ होने के बाद आदिवासी गोवारी समाज को एक भी वैधता प्रमाणपत्र नहीं दिया है, जबकि हाईकोर्ट ने गोवारी समाज के आदिवासी रहने की बात मान्य की है. किन्तु बावजूद इसके उपायुक्त बबीता गिरी प्रमाणपत्र जारी न करते हुए हाईकोर्ट का अपमान कर रही है. साथ ही विगत दिनों जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस विषय को लेकर उपायुक्त बबीता गिरी से चर्चा की थी. जिसके बाद बबिता गिरी के समर्थकों द्वारा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानास्पद पोस्ट शेयर करनी शुरू की गई. ऐसे में हाईकोर्ट व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का अपमान करनेवाले लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस पत्रकार परिषद में संगठन के अध्यक्ष प्रल्हाद सहारे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button